मानसा में नई वार्ड बंदी का विरोध:विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने एसडीएम को सौंपा मांग पत्र, बदलाव की मांग

मानसा जिले में नई वार्ड बंदी को लेकर लोगों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने विरोध जताया है। उन्होंने एसडीएम को एक मांग पत्र सौंपकर वार्ड बंदी पर फिर से विचार करने की अपील की। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि वार्ड बंदी में बदलाव नहीं किया गया, तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। मानसा नगर कौंसिल के 27 वार्डों की नई वार्ड बंदी के बाद से शहर के लोगों और पार्षदों में रोष है। आज बाल भवन में विभिन्न पार्टियों के नेताओं, पार्षदों और शहरवासियों ने एकत्रित होकर इस फैसले का विरोध किया। वार्ड बंदी से लोगों को होगी समस्या इस दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और शिरोमणि अकाली दल की ओर से प्रेम कुमार अरोड़ा और पूर्व विधायक नाजर सिंह मानशाहिया मौजूद थे। उन्होंने कहा कि नई वार्ड बंदी से लोगों को बड़ी समस्या होगी, क्योंकि वार्ड बदलने से उनके पते बदल जाएंगे। आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगा आरोप नेताओं ने बताया कि पते बदलने के कारण लोगों को अपने आधार कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य पहचान पत्रों पर भी पता बदलवाना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपने पार्षदों को चुनाव में जीत दिलाने के लिए ऐसा किया है, जहां उन्हें लगता था कि उनकी पार्टी को वोट नहीं मिलेंगे, वहां वार्डों को बदल दिया गया है। धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी नेताओं ने एसडीएम को दिए मांग पत्र में स्पष्ट किया कि यदि वार्ड बंदी पर तुरंत फिर से विचार नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन किए जाएंगे।