मानसा पुलिस ने 4 तस्करों को नशे के साथ पकड़ा:2.7 किलो अफीम, कार, ₹53 हजार रुपए व 1050 नशे की गोलियां बरामद
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
मानसा पुलिस के सीआईए स्टाफ ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बोहा कस्बे से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 2 किलो 726 ग्राम अफीम, 53 हजार रुपए की ड्रग मनी और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मानसा पुलिस के एसपी (एच) प्रदीप संधू ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। सीआईए टीम ने बोहा कस्बे में यह कार्रवाई करते हुए आरोपियों को भारी मात्रा में अफीम और नकदी के साथ पकड़ा। रिमांड पर लेकर नेटवर्क का पता लगाएंगे गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जसवंत सिंह और सुखविंदर सिंह (दोनों गांव टोडरपुर, जिला मानसा) तथा कुलबीर सिंह (निवासी रोड़ी, सिरसा, हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों का संबंध झारखंड से भी जुड़ा हुआ है और इनके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। कोर्ट से इनको रिमांड पर लेकर इनके नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। नशीली गोलियों के साथ एक गिरफ्तार एक अन्य कार्रवाई में, एंटी नारकोटिक सेल मानसा की टीम ने बुधलाड़ा शहर के शेगांव कोलन रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार तीरथ सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1050 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। तीरथ सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



