मोगा में दर्दनाक सड़क हादसा- कई घायल:दूध टैंकर और बजरी से भरे ट्रक की लापरवाही से बाइक सवार चपेट में
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
पंजाब के मोगा में धर्मकांटे के पास सड़क पर खड़े एक दूध टैंकर और बजरी से भरे ट्रक की लापरवाही के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, दूध का टैंकर बिना किसी चेतावनी या सुरक्षा व्यवस्था के सड़क पर खड़ा था और पीछे की ओर किया जा रहा था, जिससे उसका बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गया था। हादसे में कई लोग घायल हो गए। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अपने काम के सिलसिले में मोगा की ओर जा रहे थे। आगे टैंकर खड़ा देख उन्होंने बाइक रोकी, तभी पीछे से बजरी से भरा ट्रक भी लापरवाही से बैक करते हुए आया और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम और एआरपी टीम के साथ अन्य बल मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना बेहद गंभीर थी, इसलिए राहत कार्य में समय लगा।



