गोदाम का ताला तोड़ काजू चुरा ले गए चोर:शटर का ताला तोड़ की वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
ड्राइफ्रूट कारोबारी के गोदाम से चोरों ने काजू की पेटियां चोरी की हैं। चोर देर रात छोटा हाथी वाहन लेकर आए थे और उसमें काजू की पेटियां लादकर ले गए। चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जीरकपुर के भबात इलाके में ड्राई फ्रूट कारोबारी कनव गर्ग का गोदाम है। वह ए के एस काॅलोनी ेमें रहते हैं। कनव ने बताया कि सेामवार को वह अपने गोदाम को बंद कर घर चले गए थे। जब मंगलवार 2 दिसंबर 2025 को 11 बजकर 30 मिंट पर गोदाम में आए तो देखा कि गोदाम को लगे शटर के ताले टूटे हुए थे। जब अंदर देखा तो वहां से 42 डिब्बे काजू के गायब थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पता चला कि तीन चोर छोटा हाथी वाहन लेकर यहां आए थे और काजू चोरी कर फरार हो गए हैं। सूचना मिलते ही जीरकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी एएसआई राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटनास्थल से निकलने वाले वाहनों की पहचान की जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और टीमें जल्द ही इस चोरी की वारदात का खुलासा करेंगी।



