DIG भुल्लर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल:CBI ने चंडीगढ़ कोर्ट में करप्शन केस में फाइल की , जल्दी ही आरोप तय होंगे

पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ रिश्वत मामले में CBI ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। मामले में बिचौलिए कृष्णु शारदा को भी आरोपी बनाया गया है। पहले यह चर्चा थी कि CBI इस मामले में 15 दिसंबर को चार्जशीट फाइल करेगी। वहीं, कल आरोपी DIG का रिमांड भी खत्म हो रहा है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।