चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दो फ्लाइट्स कैंसिल:लोगों की सुविधा के लिए होटलों की सूची जारी, मोहाली या एयरपोर्ट के पास का कोई भी नहीं
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
इंडिगो ऑपरेशन संकट के बीच अब चंडीगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थिति में सुधार होने लगा है। अभी तक चंडीगढ़ एयरपोर्ट से केवल 2 फ्लाइट ही रद्द हुई हैं। इसमें सुबह 5:20 पर मुंबई और 8 बजे बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट शामिल है। जबकि अन्य फ्लाइटें नियमित चल रही हैं। रद्द हुई फ्लाइट की वजह अज्ञात है। दूसरी ओर पंजाब सिविल एविएशन की सेक्रेटरी सोनाली गिरी की रविवार को हुई मीटिंग के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लोगों की सुविधा के लिए होटलों की सूची और नंबर जारी कर दिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े। लेकिन इस सूची में मोहाली सिटी या एयरपोर्ट के पास कोई भी शामिल नहीं है। होटलों को ऑर्डर लोगों की मदद करे यह जानकारी चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से अपने ऑफिशियल अकाउंट X पर दी गई है। हालांकि जो होटलों की सूची जारी की है, उसमें डेराबस्सी और जीरकपुर के होटल शामिल है। उसमें मोहाली सिटी या एयरपोर्ट के आसपास को कोई भी उस सूची में शामिल नहीं है। जबकि डेराबस्सी की एयरपोर्ट से दूरी करीब 19 किलोमीटर है, जबकि मोहाली सिटी मात्र 12 किलोमीटर है। अथॉरिटी ने अपनी पोस्ट में लिखा है - रीशेड्यूल फ्लाइट का इंतजार कर रहे लोगों की मदद के लिए मोहाली जिला प्रशासन ने पास के होटलों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें कॉन्टैक्ट नंबर भी दिए गए हैं। ताकि यात्रियों को जल्दी मदद मिल सके और वे आसानी से रुकने की जगह पा सकें। होटलों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे यात्रियों की पूरी मदद करें। हम आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं। इससे पहले कल तह हुआ था कि अथॉरिटी एयरपोर्ट के 5 किलोमीटर के दायर में स्थित होटलों की सूची जारी की। ताकि यात्रियों से होने वाली लूट को बद किया जा सके। आदमपुर एयरपोर्ट पर स्थिति साफ नहीं आदमपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट हर रोज शाम 4:20 आती है और 4:50 पर वापस जाने का समय होता है, लेकिन पिछले तीन दिनों से फ्लाइट कैंसिल चल रही है। आज का क्लियर नहीं है की फ्लाइट कैसिंल है या नहीं है। बैगेज या फ्लाइट संबंधी यहां मिलेगी जानकारी इसके अलावा चंडीगढ़ एयरपोर्ट के ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर के ऑफिस में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से लोगों को रिफंड और नई फ्लाइट की बुकिंग, बैगेज (सामान) से जुड़ी मदद और फ्लाइट की जानकारी देने का दावा किया गया है। IndiGo: 92899 38532 Air India: 8800197833 / 0172-2242201 Air India Express: 92055 08549 Alliance Air: 98184 28648 DTM (ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर): 95010 15832



