मोहाली में नकली शराब गिरोह पर कार्रवाई:एक्साइज विभाग ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा सामान बरामद

मोहाली के डेराबस्सी में एक्साइज विभाग ने नकली शराब बनाने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर भगत सिंह कॉलोनी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। एक्साइज इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार को एक गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, अरविंद कुमार नामक व्यक्ति चंडीगढ़ से शराब के होलोग्राम, ढक्कन और लेबल लाकर अपने घर में नकली शराब तैयार करता था और उसे ऊंचे दामों पर बेचता था। इस पर एक्साइज विभाग की टीम ने डेराबस्सी पुलिस के एएसआई कुलदीप सिंह की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापा मारा। छापेमारी के दौरान आरोपी के घर की तलाशी ली गई। इसमें "ऑल सीजन" ब्रांड के 15 ढक्कन, 150 होलोग्राम, 70 लेबल, 10 तैयार कांच की बोतलें और एक सिल्वर कैन बरामद हुई। कैन से शराब जैसी तीखी गंध आ रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी नकली शराब तैयार कर बोतलों पर ढक्कन और लेबल लगाकर आम लोगों को बेचता था। पुलिस ने आरोपी अरविंद कुमार पुत्र रमेश लाल, निवासी गली नंबर-5, भगत सिंह नगर, डेराबस्सी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को डेराबस्सी अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस धंधे में आरोपी के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं और नकली शराब की सप्लाई किन-किन जगहों पर की जा रही थी।