मोहाली में BJP नेता की थार पर फायरिंग:आधी रात 7 फायर किए, तलवारों से बोनट तोड़ा, स्कार्पियो से आए आरोपियों का VIDEO
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
पंजाब के मोहाली में बीजेपी नेता के घर के बाहर खड़ी थार पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। आरोपी थार के बोनट को तलवारों से तोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गोली के खोल भी बरामद किए हैं। आरोपी स्कार्पियों गाड़ी में सवार होकर आए थे। अब इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है। इसमें स्कार्पियों सवार थार पर 7 राउंड फायरिंग करते दिख रहे हैं। थाना फेज- 1 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देखिए घटना से जुड़े PHOTOS... अब 3 पॉइंट में जानिए पूरा मामला... 1. स्कॉर्पियो में आए थे हमलावर: फेज-एक निवासी बीजेपी नेता गुरदीप सिंह ने बताया कि रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की हुई थी। इस दौरान सफेद रंग की स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने पहले गाड़ी के शीशे पर गोली चलाई और फिर तलवारों से बोनट को तोड़ दिया। 2. जिम जाने लगे तो वारदात का पता लगा: गुरदीप सिंह ने बताया कि जब वह सुबह जिम जाने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे, तो पहले उन्हें लगा कि किसी ने शायद गाड़ी के शीशे पर पत्थर मारा होगा। लेकिन जब उन्होंने गाड़ी को ध्यान से देखा, तो अंदर से एक खोखा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि पीड़ित का कहना है कि उसका किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है, न ही किसी से कोई रंजिश है। 3. हमलावरों की पहचान करने में जुटे: मौके पर पहुंची थाना फेज-1 की पुलिस ने बताया कि उन्हें कार चालक ने फोन किया था कि उनकी कार पर किसी ने कुल्हाड़ी से वार किया है। जब मौके पर टीम पहुंची तो पता चला कि यहां फायरिंग भी हुई है। उस संबंध में हम जांच कर रहे हैं। फायरिंग करने वाले स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए थे।



