मोहाली में ब्लाॅक समिति चुनाव में 54.93% मतदान:खरड़ व डेराबस्सी में काउंटिंग होगी, पोलिंग स्टाफ को कल छुट्‌टी

मोहाली जिले के खरड़, माजरी और डेराबस्सी ब्लॉकों में पंचायत समिति चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं। जिले में कुल 54.93% मतदान हुआ है। खरड़ में 49.95 प्रतिशत, डेराबस्सी में 56.31 प्रतिशत व माजरी में 56.86 % मतदान हुआ है। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप से वापस पहुंच गई हैं और मतपेटियां सरकारी कॉलेज डेराबस्सी तथा सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, खूनीमाजरा (खरड़ और माजरी ब्लॉकों के लिए) में स्थापित संग्रह केंद्रों/स्ट्रांग रूमों में जमा करवा दी गई हैं। सुबह से ही लोगों ने मतदान में दिखाया उत्साह जिले में सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर थी। प्रशासन द्वारा सारी प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही थी। सभी क्षेत्रों के एसएचओ द्वारा स्वयं निगरानी की जा रही थी। चुनाव संपन्न होने के बाद डीसी ने सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों, उनके समर्थकों तथा मतदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई भी दी। ऐसे होगी मतगणना डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि मतगणना 17 दिसंबर को सरकारी कॉलेज, डेराबस्सी तथा सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, खूनीमाजरा में की जाएगी। तब तक मतपेटियों को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के तहत रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर केवल वही लोग जा सकेंगे, जिनके पास पहचान पत्र बने होंगे।