डेराबस्सी में गुरु तेगबहादुर का 350वां शहीदी दिवस:भव्य लाइट एंड साउंड शो, राज्यपाल गुलाब चंद बोले-गुरु तेगबहादुर के आदर्शों को अपनाएं

मोहाली जिले में डेराबस्सी के गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर एक भव्य लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में एसडीएम डेराबस्सी अमित गुप्ता, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। लाइट एंड साउंड शो में श्री गुरु तेग बहादुर जी के सर्वोच्च बलिदान, साहस, मानवाधिकारों की रक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए दिए गए योगदान को दर्शाया गया। स्कूल के अध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद्र सिंह विरदी ने राज्यपाल सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि स्कूल विद्यार्थियों में दया, अनुशासन और सेवा की भावना विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उपाध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने इस दिवस के आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। प्रबंधक समिति सदस्य सरदार कपूर सिंह ने शो को प्रेरणादायक बताया। प्रार्थना और वाहेगुरु के जाप से समापन प्रधानाचार्या कविता अत्री ने शिक्षा, खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में स्कूल की उपलब्धियों का उल्लेख किया। इस अवसर पर राज्यपाल कटारिया ने स्कूल द्वारा प्रस्तुत श्रद्धांजलि की सराहना की और गुरु तेगबहादुर जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन प्रार्थना और वाहेगुरु के जाप के साथ हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव खन्ना, गुरदर्शन सिंह सैनी और मुकेश गांधी भी उपस्थित थे। स्कूल प्रबंधक समिति ने सभी अतिथियों का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।