विदेश बैठे गैंगस्टर का गुर्गा गिरफ्तार:गोल्डी ढिल्लों व मंदीप स्पेन के लिए कर रहा था काम
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) पुलिस ने विदेश-आधारित गैंगस्टरों गोल्डी ढिल्लों और मंदीप स्पेन के एक और सहयोगी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गैंग मॉड्यूल के खिलाफ चल रही जांच के दौरान बैकवर्ड लीकेज की पड़ताल में सामने आई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रजत कुमार उर्फ राजन, निवासी गांव जन्नसूआ, थाना सदर राजपुरा, जिला पटियाला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी गैंग सदस्यों को हथियार उपलब्ध कराने, रहने की व्यवस्था कराने और उनकी मूवमेंट में मदद करने का काम करता था। 12 और 26 नवंबर की कार्रवाई के बाद खुला पूरा नेटवर्क एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि इस गिरफ्तारी की कड़ी 12 नवंबर की उस कार्रवाई से जुड़ी है, जब मोहाली पुलिस ने एजीटीएफ (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) के साथ मिलकर दो शूटरों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 26 नवंबर को डेराबस्सी-अंबाला हाईवे के पास मुठभेड़ के दौरान मोहाली पुलिस और एजीटीएफ ने चार अन्य शूटरों को काबू किया था। इस मुठभेड़ में दो पुलिस अधिकारियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगी थीं, जबकि दो आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए थे। इस ऑपरेशन के दौरान 7 पिस्तौल और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। बैकवर्ड लिंकेज जांच में सामने आया रजत का नाम एसएसपी के अनुसार, दोनों कार्रवाइयों में कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गैंग मॉड्यूल के बाकी सदस्यों की पहचान के लिए एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह और डीएसपी डेराबस्सी बिक्रमजीत सिंह बराड़ की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान रजत कुमार का नाम सामने आया। पुख्ता सूचना के आधार पर एसएचओ डेराबस्सी इंस्पेक्टर सुमित मोर के नेतृत्व में एजीटीएफ और मोहाली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को डेराबस्सी बस स्टैंड के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड, जेल में बना था गैंग से संपर्क पुलिस जांच में सामने आया है कि रजत कुमार का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के दो केस दर्ज हैं। वर्ष 2019 में जेल में रहने के दौरान उसका संपर्क गैंग के सदस्यों से हुआ था। हाल ही में वह गोल्डी ढिल्लों के करीबी मंदीप (स्पेन) के सीधे निर्देशों पर काम कर रहा था। सात सहयोगी अब तक गिरफ्तार आरोपी को FIR नंबर 0345, दिनांक 26.11.2025, धारा 109, 111, 221, 132, 3(5) बीएनएस और 25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना डेराबस्सी में दर्ज मामले में नामजद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद अब तक गोल्डी ढिल्लों मॉड्यूल से जुड़े कुल 7 सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कुल 9 पिस्तौल और 80 जिंदा कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। लॉजिस्टिक और फाइनेंशियल सपोर्ट पर बड़ा वार एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने कहा कि आगे की जांच जारी है और इस गिरफ्तारी से गैंगस्टरों को मिलने वाले बड़े लॉजिस्टिक और आर्थिक नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी सफलता मिलेगी। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे।



