मोहाली में खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत:ड्यूटी से लौटते समय हादसा, 24 साल का युवक ड्राइवर का काम करता था
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
मोहाली के जीरकपुर में सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हुई है। ड्यूटी से घर लौट रहे युवक की बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। मृतक की पहचान राम वरुण के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की तरफ से मामले की पड़ताल की जा रही है। ऐसे हुआ हादसा पुलिस के मुताबिक यह मामला देर रात का है। सनौली निवासी राम वरुण काम खत्म कर घर लौट रहा था। डीपीएस स्कूल के गेट के सामने उसकी बाइक बेकाबू होकर खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब लोगों ने उसे घायल अवस्था में देखा तो तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी। वरुण को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह बतौर निजी ड्राइवर काम करता था। ढकोली पुलिस ने मामले में 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।



