मोहाली में स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार:5 लड़कियां व मालिक काबू, सेंटर सील, बिल्डिंग ऑनर पर भी FIR
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
मोहाली के ज़ीरकपुर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। आधी रात एसपी गजलप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम ने दबिश देकर सेंटर से पांच लड़कियों को दबोचा है, जबकि स्पा संचालक को अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान संदीप निवासी छत के रूप में हुई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्पा सेंटर सील किया गया है। इम्मोरल ट्रैफिकिंग की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में केवल स्पा सेंटर के मालिक ही नहीं, बल्कि बिल्डिंग के ओनर का भी नाम शामिल किया गया है, ताकि दोबारा इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। तीन प्वाइंटों में जानिए सारा मामला जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चलता है। पुख्ता सूचना होने के बाद मामला सीनियर अधिकारियों के ध्यान में लाया गया। इसके बाद एसपी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में छापेमारी की गई। जैसे ही पुलिस पहुंची, तो वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने स्पा सेंटर से पांच युवतियों व ओनर को अरेस्ट किया। एसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने अपनी जॉइनिंग के समय ही साफ कर दिया था कि यहां पर किसी भी कीमत पर होटल या स्पा सेंटरों में गैरकानूनी काम नहीं होने दिए जाएंगे। पुलिस की तरफ से जीरो टॉलरेंस अप्रोच है। यह चीज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच अधिकारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि नाके पर थे तो सूचना मिली थी कि प्रॉस्टिट्यूशन का कारोबार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पता चला है कि लड़कियां अपनी मर्जी से इस काम में शामिल थीं। हमें पुख्ता सूचना थी कि यह काम पूरे जोर से चल रहा है।



