हैप्पी न्यू ईयर, गोल्डन टेंपल में श्रद्धालुओं की भीड़:चंडीगढ़ में 10 रोड नो व्हीकल जोन, क्लबों के बाहर नाके; शिमला-मनाली में फुल जश्न की तैयारी

पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में न्यू ईयर पर बिग सेलिब्रेशन की तैयारी है। इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट पर है। अमृतसर में गोल्डन टेंपल में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। सभी नए साल में सरबत के भले की अरदास कर रहे हैं। लुधियाना के सतलुज क्लब, लोधी क्लब के अलावा जालंधर में जिमखाना क्लब में न्यू ईयर पर कार्यक्रम रखे गए हैं। होटलों में भी कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसके लिए बाकायदा पास जारी किए गए हैं। चंडीगढ़ में न्यू ईयर पर पूरी सख्ती रहेगी। यहां पुलिस ने 10 सड़कों को नो व्हीकल जोन बना दिया है। यहां 31 दिसंबर की रात साढ़े 9 बजे से 1 जनवरी की रात 2 बजे तक गाड़ियों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा क्लबों के बाहर पुलिस की नाकाबंदी रहेगी। हिमाचल में शिमला, मनाली, डलहौजी समेत दूसरे टूरिस्ट प्लेसों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। यहां भी देर शाम जश्न मनाया जाएगा। मनाली में DC ने हथियार लेकर आने पर पाबंदी लगा दी है। हिमाचल में होटल ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे हिमाचल में शिमला, धर्मशाला और डलहौजी में रात 12 बजे तक टूरिस्ट विंटर कार्निवल में थिरकेंगे। मनाली में देर रात तक डीजे बजेगा। बड़े होटलों, रिसॉर्ट और कैफे में भी डीजे नाइट, लाइव म्यूजिक, बोनफायर और पार्टी चलेगी। धर्मशाला में रात 12 बजे विशेष आतिशबाजी की जाएगी। हिमाचल में सरकार ने आज से न्यू ईयर तक खाना परोसने वाले होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रखने का फैसला लिया है, ताकि लेट नाइट पहुंचने वाले टूरिस्ट को भी खाना मिल सके। मनाली के होटेलियर अनूप ठाकुर ने बताया- पर्यटन नगरी में 90 फीसदी होटल एडवांस बुक हो चुके है। **************** ये खबर भी पढ़ें... पंजाब ने झेला भारत-पाक जंग का माहौल:2 भाईयों की एक दुल्हन; 3 शहरों में मीट-शराब बैन; 2025 की 10 बड़ी घटनाएं साल 2025 का आज आखिरी दिन है। इस पूरे साल में पंजाब ने जंग का माहौल झेला। 3 रातें आसमान में मंडराते ड्रोन देखे। बाढ़ ने पूरे पंजाब को रुलाया। सैकड़ों लोग घर से बेघर हो गए। दिन और रात बाढ़ के खतरे में गुजारे (पढ़ें पूरी खबर)