मोहाली में पुलिस का CASO ऑपरेशन:सघन जांच में दो पिस्तौल और 6 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज

पंजाब के मोहाली जिला पुलिस प्रमुख हरमनदीप हंस और एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह के निर्देशों पर, मोहाली जिले के डेराबस्सी में एक विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। डीएसपी डेराबस्सी बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि यह ऑपरेशन थाना प्रभारी डेराबस्सी सुमित मोर और थाना प्रभारी लालड़ू रणवीर सिंह के नेतृत्व में हुआ। पुलिस टीमों ने ढेहा बस्ती और गुरु नानक कॉलोनी, मुबारकपुर में तलाशी अभियान चलाया। ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने गुरु नानक कॉलोनी, दफरपुर निवासी उपिंदर सिंह पुत्र मेनपाल सिंह को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध 32 बोर पिस्तौल, 315 बोर के 5 जिंदा कारतूस और 32 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी उपिंदर सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उसके पिछले और वर्तमान आपराधिक नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है। डीएसपी बराड़ ने जानकारी दी कि समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ऐसे CASO ऑपरेशन भविष्य में भी जारी रहेंगे। इसका उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस का कहना है कि वे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।