वायरल ऑडियो की HC में सुनवाई से पहले बड़ा एक्शन:SSP पटियाला छुट्‌टी पर भेजे, आज इलेक्शन कमीशन दाखिल करेगा जवाब

पंजाब में 14 दिसंबर को होने वाले जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव से पहले पटियाल के पुलिस अधिकारियों की कथित ऑडियो वायरल होने के मामले की आज (बुधवार) को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (HC) में सुनवाई होगी। इस दौरान अदालत में इलेक्शन कमीशन से पुलिस अधिकारियों की कथित ऑडियो की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उससे पहले एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया है, जबकि उनकी जगह एसएसपी संगरूर सरताज सिंह को अतिरिक्त चार्ज दिया गया। पंचायत व जिला परिषद चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा की तरफ से याचिकाएं दाखिल की गई हैं।