पंजाब अपडेट्स:नामों से गुमराह कर उगाही कर रहीं सोसाइटियों की मान्यता रद्द होगी, गांधी और मिनिस्ट्री जैसे नाम रख फैलाते भ्रम
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
पंजाब में कई सोसाइटियों द्वारा सरकारी संस्थाओं से मिलते-जुलते नाम रखकर लोगों और डोनर्स को भ्रमित कर रही हैं। उद्योग विभाग के एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि ऐसी सोसाइटियां देश और विदेश से समाज सेवा के नाम पर चंदा इकट्ठा कर रही हैं। इस खुलासे के बाद राज्य सरकार पंजाब सोसाइटी एक्ट-1860 में संशोधन करने जा रही है, जिसे सोसाइटी रजिस्ट्रेशन पंजाब संशोधन विधेयक-2025 नाम दिया जाएगा। यह प्रक्रिया उद्योग विभाग के अधीन होगी। कई सोसाइटियां स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, युवा और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में काम करने का दावा कर फंड जुटाती हैं और कुछ तो जमीन तक अपने नाम करवा चुकी हैं। उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा के अनुसार, विभाग को इन सोसाइटियों के खिलाफ ठगी और वित्तीय अनियमितताओं की कई शिकायतें मिली हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि भ्रमित करने वाले नामों वाली सोसाइटियों को नाम बदलना होगा, अन्यथा उनका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे शब्दों से करते हैं भ्रमित सर्वे में कई सोसाइटियों ने अपने नामों में जिन भ्रमित शब्दों का इस्तेमाल कया है, उनमें गवर्नमेंट, मिनिस्ट्री, रिजर्व बैंक, विजिलेंस, एंटी करप्शन, स्टेट, लैंड डेवलप, को-ऑपरेटिव, एंटी टेररिस्ट, कंपनी, ट्रस्ट, गांधी, यूनियन, काउंसिल, सिंडिकेट, सहकारिता इत्यादि शामिल हैं। अमृतसर में ड्रोन से नशा तस्करी पर एक्शन, 12 किलो हेरोइन बरामद पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) पंजाब बॉर्डर रेंज ने बीएसएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई कर अंतरराष्ट्रीय ड्रोन के जरिए हो रही नशा तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई अमृतसर जिले के थाना लोपोके क्षेत्र में गांव दल्लेके के पास की गई। सीमावर्ती इलाके में ड्रोन गतिविधि की खुफिया सूचना पर ANTF और BSF की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान खेतों के पास से करीब 12 किलो 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिससे सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से नशे की सप्लाई के प्रयासों का खुलासा हुआ है।



