पंजाब अपडेट्स:बठिंडा में SHO सस्पेंड, नशे के मामले में सही ढंग से कार्रवाई नहीं की, विभागीय जांच भी होगी
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
पंजाब के बठिंडा में नशे के मामले में लापरवाही के चलते SHO दलजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। दलजीत संगत पुलिस थाने में तैनात थे। बठिंडा की SSP अमनीत कौंडल ने DSP रूरल की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की। रिपोर्ट के मुताबिक SHO दलजीत सिंह ने नशे के मामले में ठीक ढंग से कार्रवाई नहीं की। उनकी परफॉर्मेंस कमजोर रही। संगत पुलिस थाना पंजाब व हरियाणा के बॉर्डर पर है। यह इलाका ड्रग तस्करों का रूट माना जाता है, जिसके जरिए हरियाणा व राजस्थान से बठिंडा के रास्ते पंजाब में नशा लाया जाता है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक SHO दलजीत सिंह ने नशे को लेकर उम्मीद के मुताबिक कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा दलजीत सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।



