पंजाब अपडेट्स:पूर्व IG अमर चहल से 8.10 करोड़ की ठगी में FIR, फ्रॉड होने पर खुद को मारी थी गोली

पंजाब के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल के साथ हुई 8.10 करोड की धोखाधड़ी के मामले में पटियाला पुलिस ने जालसाजी, आईटी एक्ट व अन्य आरोपों के तहत साइबर ठगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई पूर्व आईजी के लिखे नोट के आधार पर हुई। अमर सिंह चहल अब खतरे से बाहर हैं। पटियाला के पार्क अस्पताल में उनका पहला ऑपरेशन सफल रहा है। मंगलवार को दूसरा ऑपरेशन हुआ। वहीं, परिवार भी अस्पताल में मौजूद है। लेकिन फिलहाल पूर्व IG की हालत ऐसी नहीं है कि वह कुछ बयान दे सकें। अमर सिंह ने सोमवार को घर में सुरक्षाकर्मी के रिवॉल्वर से पेट में गोली मार ली थी। पूर्व IPS अधिकारी चहल ने गोली मारने से पहले 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा जिस पर इमरजेंसी, अर्जेंट और लास्ट अपील लिखा हुआ था। नोट में उन्होंने 8 करोड़ रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र करते हुए परिवार की सुरक्षा और मामले की SIT या CBI से जांच कराने की मांग की है।