पंजाब के लुधियाना में रात के समय कोहरा इतना अधिक सड़क पर पड़ रहा है कि एक्सीडेंट होने शुरू हो गए है। राहों रोड पर एक तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़े होकर बातें कर रहे बाइक सवार और एक्टिवा सवार व्यक्तियों को जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर लगने के बाद उनका बाइक और एक्टिवा करीब 10 फूट दूर जा गिरे। एक्टिवा सवार का तो बचाव हो गया लेकिन बाइक सवार की छाती और टांग पर चोट आई है। उसे सास लेने में भी काफी दिक्कत हो रही थी। शक है कि बाइक सवार की टांगें टूट गई है। घायल का नाम अर्जुन सिंह है।



