पंजाब अपडेट्स:कनाडा में मानसा के 2 युवकों की हत्या, दोनों स्टडी वीजा पर गए थे

कनाडा के एडमिंटन शहर में स्टडी वीजा पर गए मानसा के दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों विदेश में पढ़ाई के लिए गए थे। मृतकों की पहचान बुढलाडा के गांव बरेह निवासी 27 वर्षीय गुरदीप सिंह और गांव उड़त सैदेवाला निवासी 18 वर्षीय रणवीर सिंह के रूप में हुई है। कनाडा की पुलिस ने कुछ पंजाबी युवकों को हिरासत में लिया है। गुरदीप सिंह करीब ढाई वर्ष पहले, जबकि रणवीर सिंह करीब डेढ़ वर्ष पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया था।