पंजाब अपडेट्स:लापता शिवसेना नेता का खून से लथपथ शव मिला, तरनतारन में दोस्त और उसकी पत्नी को गोली मारकर आरोपी ने सुसाइड किया
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
पंजाब के मुक्तसर में शिव सेना पंजाब के जिला यूथ प्रधान शिव कुमार शिवा का खून से लथपथ शव मिला है। वो 5 दिनों से लापता चल रहे थे। परिवार ने कुछ लोगों पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया है।पुलिस को यह शव छह दिसंबर को ही बूड़ा गुज्जर रोड पर मिला था। हालांकि, बाबा शनिदेव सोसाइटी ने लावारिस शव का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया तो मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान कर बताया कि ये शिव कुमार का शव है। परिवार के लोग अब आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तरनतारन में दोस्त और उसकी पत्नी पर 5 राउंड फायर तरनतारन के गांव बनवालीपुर में एक युवक ने किसान हरपाल सिंह व उनकी पत्नी संदीप कौर की घर में घुसकर पांच राउंड फायर कर हत्या कर दी। हरपाल को चार और संदीप को एक गोली लगी। हत्यारोपी सिमरनजीत सिंह ने वारदात के बाद खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में घायल दंपती को अमृतसर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।



