पंजाब अपडेट्स:AAP नेता को वॉट्सऐप मैसेज से जान से मारने की फिर धमकी,20 दिन

पंजाब के फगवाड़ा के पास दरवेश पिंड के रहने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और युद्ध नशेया विरुद्ध अभियान के कोऑडिनेटर दलजीत राजू को एक बार फिर गंभीर जान से मारने की धमकी मिली है। ताजा धमकी वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है। जिससे उनके परिवार में डर का माहौल और गहरा हो गया है। धमकी में लिखा पुलिस भी तुम्हें बचा नहीं सकती। राजू के मुताबिक यह धमकी उन्हें कल उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने भेजी। जिसने खुद को काला राणा बताया। मैसेज में कहा गया कि राजू को कोई नहीं बचा सकता। इस धमकी के बाद से राजू, उनकी पत्नी और बेटी लगातार दहशत में जी रहे हैं। दलजीत राजू ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी उन्हें लगातार फिरौती के लिए कॉल और मैसेज मिलते रहे हैं। जिनके मोबाइल नंबर कथित तौर पर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से संचालित बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जांच में प्रगति के दावों के बावजूद इस तरह की धमकियां मिलना परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।