पंजाब अपडेट्स:लुधियाना में स्कूटी सवार महिलाएं लूटेरे से भिड़ी, पर्स छीनते वीडियो CCTV में कैद

लुधियाना के किदवई नगर इलाके में देर रात दो बाइक सवार लुटेरों ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को अपना शिकार बनाने की कोशिश की। हालांकि, महिलाओं के साहस और बहादुरी के आगे लुटेरों के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके और उन्हें मौके से खाली हाथ भागना पड़ा। पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि करीब 8 बजे दो महिलाएं एक्टिवा पर सवार होकर जा रही हैं। तभी पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार उनका पीछा करते हुए आते हैं। कुछ दूरी पर आकर लुटेरों ने अपना मोटरसाइकिल एक्टिवा के आगे लगाकर जबरदस्ती उन्हें रोक लिया। लुटेरों ने महिलाओं से उनका पर्स और अन्य सामान छीनने की कोशिश की। अमृतसर एयरपोर्ट पर 67600 अवैध सिगरेट जब्त अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम्स विभाग ने एक कार्रवाई में सिगरेट की बड़ी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई तब की गई, जब कुआलालंपुर से अमृतसर पहुंची एयर एशिया की उड़ान संख्या AK94 से आए दो यात्रियों की गतिविधियों पर कस्टम्स अधिकारियों को संदेह हुआ। कस्टम्स अधिकारियों ने प्रोफाइलिंग और खुफिया सूचना के आधार पर दोनों यात्रियों को जांच के लिए रोका। जब उनके सामान की गहन तलाशी ली गई, तो उसमें से कुल 67,600 सिगरेट स्टिक बरामद की गईं। इन सिगरेटों को बेहद चालाकी से बैग और अन्य सामान में छिपाकर लाया गया था, ताकि कस्टम्स जांच से बचा जा सके।