पंजाब अपडेट्स:ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी को 25 साल कैद, बीच पर महिला की चाकू घोंपकर की थी हत्या

मोगा के राजविंदर सिंह को मर्डर केस में ऑस्ट्रेलिया में 25 साल की सजा हुई है। 8 साल पुराने मामले में दोषी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर ऑस्ट्रेलिया को सौंपा था। राजविंदर ने क्वींसलैंड में 24 साल की टोया कॉर्डिंग्ले की सुनसान वांगेटी बीच पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। दरअसल, साल 2018 में टोया अपने कुत्ते को घुमाने बीच पर आई थी और तभी राजविंदर ने उसकी हत्या कर दी। राजविंदर अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद बीच पर गुस्से में किचन नाइफ लेकर पहुंचा था। टोया का कुत्ता तभी उसपर जोर-जोर से भौंकने लगा, जिसके बाद टोया और राजविंदर में बहस हुई। इसके बाद उसने कई बार चाकू से वार कर हत्या कर दी।