पंजाब अपडेट्स:CM मान का जापान दौरा, यामाहा- होंडा जैसी कंपनियों के साथ मीटिंग; 10 दिन के टूर पर हैं
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 10 दिन के जापान दौरे पर हैं। आज (2 दिसंबर) उनकी टोक्यो में उद्योगपतियों से मीटिंग होगी। इससे पहले वह गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद उनके अन्य प्रोग्राम होंगे। CM के साथ अधिकारियों की पूरी टीम गई हुई है। CM पहले जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) सहित जापान के शीर्ष निवेश संस्थानों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान एशियन इंडस्ट्री, यामाहा मोटर और होंडा मोटर के साथ पंजाब में औद्योगिक निवेश और सहयोग पर मीटिंग होनी फिक्स है। इसके बाद मुख्यमंत्री मान जापान सरकार के उप-उद्योग मंत्री कोमोरी ताकुओ से भी मिलेंगे। पंजाब सरकार आगामी मार्च के महीने में मोहाली में प्रोग्रेसिव समिट प्लान कर रही है। NOC न मिलने पर खुद घोषणा पत्र भर सकेंगे उम्मीदवार जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में नामांकन के लिए NOC न मिलने पर जिला पंचायत उम्मीदवार अब खुद घोषणा पत्र भर सकते हैं। इलेक्शन कमीशन की तरफ उम्मीदवारों के लिए ये फैसला लिया गया है। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बीते दिन इलेक्शन कमीशन को एक लेटर भी लिखा थ। उन्होंने कहा था कि उम्मीदवारों को एनओसी सही समय पर नहीं दी जा रही है। जिससे उम्मीदवारों को दिक्कत आ रही है। नामांकन की प्रक्रिया 4 तारीख तक चलनी है। इसी के चलते इलेक्शन कमीशन ने घोषणा पत्र भरने का ऑप्शन दिया है।



