पंजाब में दो दिन घने काेहरे का अलर्ट:कल से बारिश की संभावना, हवाएं भी चलेंगी, नवांशहर राज्य में सबसे ठंडा

पंजाब और चंडीगढ़ में इस समय कोहरा पड़ रहा है। सुबह और शाम को ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आज और कल भी घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 से 22 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं, न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।राज्य में सबसे ठंडा नवांशहर रहा है, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पटियाला, लुधियाना और अमृतसर में सबसे ज्यादा कोहरा दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ चंडीगढ़ मानवाधिकार आयोग ने बढ़ते प्रदूषण का स्वतः संज्ञान लिया है और इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, चंडीगढ़ मौसम विभाग पहले ही मौसम संबंधी एडवाइजरी जारी कर चुका है। तेज हवाओं से प्रदूषण में कमी आई मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं की रफ्तार थोड़ी बढ़ी है, जिस वजह से प्रदूषण और कोहरे में कुछ कमी आई है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिस कारण पहााड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।विभाग ने आज शहरों को दो कैटेगरी में बांटा है। अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा, बरनाला, संगरूर, पटियाला, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, लुधियाना, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, नवांशहर, फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर और मानसा जिलों में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। ऐसे रहेगा आने वाले दिनों में मौसम राज्य में 20 से 22 दिसंबर के बीच कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 18 से 19 दिसंबर और 23 से 24 दिसंबर तक मौसम सूखा रहेगा। अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, इसके बाद उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।