पंजाब CM मान मिशन इन्वेस्टमेंट के लिए जापान में:2 दिन में 900 करोड़ के MOU, आईची स्टील निवेश बढ़ाएगी
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
पंजाब सीएम मिशन इन्वेस्टमेंट के तहत दस दिन के टूर पर अपनी टीम के साथ जापान गए हैं। विजिट के तीसरे दिन उनकी कई नामी कंपनियों से मीटिंग हुई, जिसमें कंपनियों ने 500 करोड़ रुपए के निवेश का फैसला लिया है। मशहूर स्टील कंपनी आइची स्टील ने पंजाब में वर्धमान स्पेशल स्टील्स के साथ अपना काम और बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आइची स्टील और वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंजाब के लिए बहुत बड़ा और खुशी वाला दिन है, क्योंकि टोयोटा की स्टील कंपनी आइची स्टील अब पंजाब में और निवेश करना चाहती है। आइची कंपनी की वर्धमान में पहले से ही करीब 24.9% हिस्सेदारी है, और यह साझेदारी भारत और जापान के बीच मजबूत संबंधों का एक अच्छा उदाहरण है। 13 से 15 को प्रोग्रेसिव पंजाब सम्मेलन सीएम ने आइची स्टील को 13–15 मार्च 2026 को मोहाली स्थित ISB में होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026 में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इस सम्मेलन में देश-विदेश की बड़ी कंपनियों को एक मंच पर लाकर नए निवेश और सा झेदारी के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जापान से भी बड़े स्तर पर निवेशक यहां आएंगे। अब दो दिनों में क्या किया, दो प्वाइंटों में जाने 1. यात्रा के दूसरे दिन 3 दिसंबर को पंजाब में उद्योग बढ़ाने के लिए जापान की कंपनी टॉप स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (TSF) ने सरकार के साथ एक समझौता किया। कंपनी अपनी फैक्ट्री बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। 2. 2 दिसंबर को CM भगवंत सिंह मान ने जापान दौरे पर बड़े उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने JBIC, Yamaha, Honda और अन्य कंपनियों से मुलाकात की। जापानी कंपनियों ने पंजाब में निवेश में गहरी रुचि दिखाई। इस निवेश से रोजगार और उद्योग दोनों को बढ़ावा मिलेगा। टोक्यो पार्क में श्रद्धांजलि दी।



