पंजाब CM आज जापान में उद्योगपतियों से मिलेंगे:10 दिन के टूर पर हैं, महात्मा गांधी को देंगे श्रद्वाजंलि, उद्योग मंत्री से करेंगे मीटिंग
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
पंजाब CM भगवंत मान राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 10 दिन के जापान दौरे पर हैं। आज उनकी टोक्यो में उद्योगपतियों से मीटिंग होगी। इससे पहले वह गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद उनके अन्य प्रोग्राम होंगे। CM के साथ अधिकारियों की पूरी टीम गई हुई है। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात आज CM पहले जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) सहित जापान के शीर्ष निवेश संस्थानों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान Aisan Industry, यामाहा मोटर व होंडा मोटर के साथ पंजाब में औद्योगिक निवेश और सहयोग पर बैक-टू-बैक मुलाकातें निर्धारित हैं। वहीं, JICA South Asia विभाग के डायरेक्टर जनरल के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाओं पर अहम चर्चा होगी। सरकार के मंत्री से भी मुलाकात इसके बाद मुख्यमंत्री मान जापान सरकार के उप-उद्योग मंत्री कोमोरी ताकुओ से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे Fujitsu Ltd. के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। सरकार की तरफ से मार्च में मोहाली में प्रोग्रेसिव समिट करवाई जाएगी। इसमें वह लोगों को न्योता देंगे।



