पंजाब में पैंग्यो टेक्नोवैली की तर्ज बनेगी यूनिवर्सिटी:CM ने वैली की विजिट की, वीडियो जारी कर बोले-स्टार्टअप कंपनियों को मिलेगा मौका

पंजाब के मोहाली में जल्दी ही साउथ कोरिया की ‘सिलिकॉन वैली ऑफ़ साउथ कोरिया’ पैंग्यो टेक्नो वैली स्थापित होगी। सीएम मान और उनकी टीम ने वैली का दौरा किया। साथ ही वहाँ के सिस्टम को समझा है। इस दौरान सीएम ने 2 मिनट 39 सेकंड का एक वीडियो रिलीज किया, जिसमें उन्होंने बताया कि इस तरह का प्रयास हम मोहाली में करने जा रहे हैं, जिससे पंजाब के युवाओं को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। सीएम मान ने अपने वीडियो में चार चीजें शेयर कीं, जो इस प्रकार हैं- 1.आज हम साउथ कोरिया की राजधानी सियोल के साथ ही एक छोटे से शहर में आए हैं, जिसका नाम पैंग्यो टेक्नो वैली है। यह एक यूनिवर्सिटी है, जहाँ पर दुनियाभर की कंपनियों को स्टार्टअप का मौका दिया जाता है। आप अपना काम बढ़ाओ। आप अपना काम शेयर करो। पूरी दुनिया में अपनी उड़ान भरो। 2. 83 हजार स्टूडेंट या एम्प्लॉय यहां पर काम करते हैं। 1178 कंपनियां यहां पर पूरी दुनिया से आकर शुरू हुई हैं। जैसे ही कंपनियां आगे बढ़ जाती हैं, तो उन्हें सेकेंड फ्लोर व थर्ड फ्लोर पर पर्सनल ऑफिस मिलते हैं। 165 बिलियन डॉलर कंपनियों ने साल 2025 में अब तक कमाया है। 3.गवर्नमेंट की तरफ से एडेड यह यूनिवर्सिटी है। इस तरह की यूनिवर्सिटी हम भी क्रिएट कर सकते हैं, जहां पर रिसर्च व डेटा सेंटर बन सकते हैं। स्टार्टअप कंपनियों को मौका मिल सकता है। पंजाब के बहुत सारे युवा अपने आइडिया शेयर कर अपनी कंपनियों को पूरी दुनिया में ले जा सकते हैं। जो इन्वेस्टर्स या उनके पार्टनर बनना चाहते हैं, वह इनके साथ बैठते हैं।यह सिलिकॉन वैली साउथ कोरिया की है। यह 167 वर्ग किलोमीटर में बनी है। यहाँ जगह की कमी नहीं है, लेकिन यहाँ माइंड की कमी नहीं है। हमारे डेलिगेशन का नाम लिखा हुआ था। जल्दी ही पंजाब आएगी पंजाब की टेक्नोलॉजी। पंजाब के युवाओं को मौका मिलेगा।