पंजाब सरकार ने 29 तारीख को बुलाई कैबिनेट मीटिंग:स्पेशल सेशन को लेकर होगा फैसला, मीटिंग में लाए जाएंगे स्पेशल सेस

पंजाब सरकार ने 29 तारीख को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। मीटिंग दोपहर 12 बजे चंडीगढ स्थित सीएम आवास पर होगी। यह मीटिंग मनरेगा पर होने वाले स्पेशल सेशन से ठीक पहले बुलाया गया। वहीं, माना जा रहा है कि सेहत बीमा योजना को व विभिन्न विभागों में भर्ती संबंधी कई मुद्दों पर फैसला हो सकता है। एक महीने में दूसरी मीटिंग 200 दिसंबर 2025 को पंजाब सरकार कैबिनेट मीटिंग हुई थी।इस मीटिंग में मुख्य फैसला लिया गया था कि केंद्र सरकार के VB-G RAM G Bill 2025 (जो MGNREGA को प्रभावित करने वाला प्रस्तावित बिल है) के खिलाफ विधानसभा का विशेष सत्र 30 दिसंबर 2025 को बुलाया जाए, ताकि इसके विरोध में प्रस्ताव पारित किया जा सके।यह मीटिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई थी।