पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज:दोपहर 12 बजे सीएम रिहायश पर होगी; मनरेगा पर कल स्पेशल सेशन
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
पंजाब सरकार की आज (सोमवार) को कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। यह मीटिंग दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकारी रिहायश पर होगी। मीटिंग मनरेगा को लेकर 30 दिसंबर को होने वाले स्पेशल सेशन से ठीक पहले बुलाई गई है। यह इस साल की आखिरी कैबिनेट मीटिंग है। माना जा रहा है कि मीटिंग में जहां कल होने वाले सेशन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी, वहीं नई भर्तियों से लेकर इंडस्ट्री पॉलिसी समेत कई मुद्दों पर फैसला होने की उम्मीद है। महीने में दूसरी मीटिंग 20 दिसंबर को पंजाब सरकार कैबिनेट मीटिंग हुई थी।इस मीटिंग में मुख्य फैसला लिया गया था कि केंद्र सरकार के VB-G RAM G Bill 2025 (जो MGNREGA को प्रभावित करने वाला प्रस्तावित बिल है) के खिलाफ विधानसभा का विशेष सत्र 30 दिसंबर 2025 को बुलाया जाए, ताकि इसके विरोध में प्रस्ताव पारित किया जा सके। यह मीटिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई थी। इसके अलावा कैबिनेट की मीटिंग में 4 अहम फैसले और भी लिए गए । इनमें रिकार्ड ऑफ राइट्स एक्ट, लोकल बॉडी विभाग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस शामिल है। अब लोगों को इन तीनों मामलों से जुड़ी शिकायतों का जल्द निस्तारण और लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा बठिंडा में थर्मल प्लांट की 30 एकड़ जमीन बस स्टैंड बनाने के लिए दी गई थी। वित्तमंत्री चीमा ने कहा कि अब यह बस स्टैंड 10 एकड़ में बनेगा।



