कबड्‌डी प्लेयर हत्याकांड, गैंगस्टर डोनी बल सामने आया:बोला- जग्गू-लॉरेंस के लिए काम करता था राणा, मूसेवाला के बदले 35 लोग मरेंगे

पंजाब के कबड्‌डी प्लेयर कुंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलौचारिया की हत्या कराने वाला बंबीहा गैंग का गैंगस्टर डोनी बल कत्ल के बाद पहली बार मीडिया के सामने आया है। उसने दावा किया कि राणा बलाचौरिया कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम कर रहा था। वह हमारे दुश्मनों को फाइंनेंशियली स्ट्रॉन्ग कर रहा था। इसीलिए उसकी हत्या की गई। उसने दावा किया कि राणा ने क्लब से फिरौती वसूलने के लिए लॉरेंस से धमकी का फोन कराया था। बल ने ये भी कहा कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का बदला लेने के लिए उन्होंने 35 लोगों की लिस्ट बनाई है। इन सबका कत्ल किया जाएगा। डोनी बल ने एक यूट्यूब चैनल रितेश लक्खी-अनप्लग्ड के साथ बातचीत में ये बातें कहीं। हालांकि दैनिक स्टेट समाचार उसकी बातों और दावों की पुष्टि नहीं करता। डोनी बल ने कबड्‌डी प्लेयर मर्डर को लेकर क्या दावे किए गैंगस्टर के इन दावों पर पुलिस ने क्या कहा था... कबड्‌डी में वर्चस्व के लिए की हत्या: मोहाली के SSP हरमनदीप हंस ने कहा था कि यह हत्या सिर्फ कबड्‌डी में वर्चस्व के लिए हुई है ताकि गैंगस्टर इस पर अपना डोमिनेंस रख सकें। इसके अलावा राणा की हत्या की कोई दूसरी वजह नहीं है। SSP ने राणा के जग्गू भगवानपुरिया से लिंक होने के शक के बारे में जरूर बात की थी। हालांकि इसे कन्फर्म नहीं किया था। मूसेवाला का नाम जस्टिफाई करने के लिए: मोहाली के SSP हरमनदीप हंस ने कहा था कि सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का बदला लेने जैसी कोई बात नहीं है। यह सिर्फ कत्ल को जस्टिफाई और सेंशेनलाइज करने के लिए कहा गया। पुलिस की जांच में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले। शगनप्रीत को लेकर भी एसएसपी ने स्पष्ट तौर पर नहीं कहा था कि उसकी राणा की हत्या में कोई भूमिका है। एशप्रीत मास्टरमाइंड, हरपिंदर ने ग्राउंड सपोर्ट दिया: जिस एशप्रीत को गैंगस्टर डोनी बल ने बेगुनाह बताया, उसको लेकर मोहाली के SSP हरमनदीप हंस ने कहा था कि उसी ने राणा की हत्या की साजिश रची। फिर 25 नवंबर को भारत आया। यहां आकर पूरी साजिश को अंजाम दिया। इसके बाद 14 तारीख को अपनी मस्कट की टिकट करवा ली और 15 को कत्ल के बाद 16 दिसंबर को देश छोड़कर जा रहा था। उसे दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा। जिस हरपिंदर को डोनी बल ने बेगुनाह बताया, उसके बारे में SSP ने कहा था कि उसने राणा की हत्या में ग्राउंड सपोर्ट उपलब्ध कराया। पिता ने कहा था- किसी गैंग से कोई मतलब नहीं राणा बलाचौरिया के पिता संजीव ने भी मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके बेटे का किसी गैंग से कोई संबंध नहीं था। ऐसी कोई बात न उन्होंने कभी सुनी और न ही कभी ऐसा कुछ सामने आया। उनका बेटा कबड्‌डी प्लेयर व प्रमोटर था। उसको कोई धमकी मिली हो, इसके बारे में भी हमें कोई पता नहीं था। (साभार: रितेश लक्खी यूट्यूब चैनल) ******************* बलाचौरिया हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...