मोहाली में झपटमार को लोगों ने पकड़ा:बाइक सवार का मोबाइल छीनकर भाग रहा था, गिरने से महिला व बेटा घायल

मोहाली के डेराबस्सी के हैबतपुर रोड पर रविवार शाम एक मोबाइल झपटमार को लोगों ने पकड़ लिया। वह एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था। लोगों ने उसे पकड़ने के बाद उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। मुबारकपुर निवासी राजा राम ने बताया कि वह रविवार शाम अपनी बहन और भांजे के साथ मोटरसाइकिल पर किसी काम से जा रहे थे। जब वे हैबतपुर रोड से मुबारकपुर की ओर मुड़े, तभी एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने अचानक उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भागने लगा। उन्होंने तुरंत शोर मचाया तो लोगों ने पीछा कर उसे काबू कर लिया। गिरने से पीडि़त घायल राजा राम ने बताया कि झपटमारी के दौरान वह मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गए। इससे उनकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में उनकी बहन और भांजे को भी चोटें आईं। झपटमार को पकड़ने के दौरान गिरने से उसका मोबाइल फोन भी टूट गया। बाइक की नंबर प्लेट लगा रखी थी मिट्टी लोगों का कहना है कि आरोपी नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था। उसने अपनी मोटरसाइकिल के नंबर पर पहचान छिपाने के लिए मिट्टी लगा रखी थी, जबकि आगे की तरफ नंबर प्लेट लगी ही नहीं थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी सुमित मोर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। घायल महिला और बच्चे को प्राथमिक उपचार दिलाया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगाने में जुटी है कि वह पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रहा है या नहीं।