मोहाली में हथियारबंद युवकों का घर पर हमला:नाबालिग बेटी को परेशान करने का मामला; गाड़ी और सामान तोड़कर फरार

पंजाब के मोहाली के जीरकपुर के भबात क्षेत्र स्थित जरनैल एन्क्लेव-3 में एक घर पर 5 से 6 हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया। हमलावर डंडों और तलवारों से लैस थे, जिन्होंने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और बाहर खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पीड़ित परिवार के मुखिया ने जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तीन साल से बेटी को परेशान कर रहा युवक उन्होंने बताया कि पिछले करीब तीन वर्षों से उनकी नाबालिग बेटी को एक युवक लगातार परेशान कर रहा था। आरोपी युवक उनकी बेटी के साथ स्कूल में पढ़ता था और फोन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। परेशानी इतनी बढ़ गई थी कि परिवार को मजबूरन अपनी बेटी को स्कूल से हटाना पड़ा। इसके बावजूद आरोपी युवक ने फोन कर परेशान करना बंद नहीं किया और पीड़ित के बेटे को जान से मारने की धमकियां भी देने लगा। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना पीड़ित के अनुसार, बुधवार को वह अपनी ड्यूटी पर थे, जबकि उनकी पत्नी भी किसी काम से घर से बाहर थी। इसी दौरान 5-6 युवक हथियारों के साथ घर में घुस आए और जमकर तोड़फोड़ करते हुए हमला कर दिया। हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों का संबंध उसी युवक से है, जो रामदरबार क्षेत्र का रहने वाला है। जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी- पुलिस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुई घटना पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और पुलिस से गश्त बढ़ाने व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। जांच अधिकारी लाभ सिंह ने बताया कि हमले की शिकायत मिल गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।