मोहाली में शराब ठेके को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं:बोलीं- रिहायशी इलाके में होता है हुड़दंग; बच्चों की सुरक्षा पर संकट
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
पंजाब के मोहाली के जीरकपुर के पभात एरिया स्थित जरनैल एनक्लेव-3 में एक रिहायशी इलाके के बीच खुले शराब के ठेके से स्थानीय लोग परेशान हैं। निवासियों का आरोप है कि ठेके से शराब खरीदने के बाद नशे में धुत लोग सड़कों और आसपास खुलेआम हुड़दंग मचाते हैं। कई बार झगड़े की नौबत आ चुकी कॉलोनीवासियों के अनुसार, ये लोग गाली-गलौज करते हैं और कई बार आपसी झगड़े तक की नौबत आ जाती है। शाम ढलते ही इलाके का माहौल पूरी तरह बिगड़ जाता है, जिससे शांति भंग होती है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पूरे क्षेत्र में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है, जिससे राहगीरों को भी आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस नहीं कर रही नियमित गश्त स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार पुलिस और प्रशासन को शिकायतें दी गईं। हालांकि, उनकी शिकायत के बावजूद न तो नियमित पुलिस गश्त हो रही है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की कथित लापरवाही से लोगों में गहरा रोष है। ठेके को तुरंत हटाने की मांग इसी को लेकर जरनैल एनक्लेव-3 के निवासियों ने एकजुट होकर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने मांग की है कि रिहायशी इलाके में खुले शराब के ठेके को तुरंत यहां से हटाया जाए। लोगों ने चेतावनी दी, कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। महिलाओं की आंदोलन की चेतावनी सोसाइटी प्रधान बलविंदर धीमन ने कहा कि शराब के ठेके के कारण रोजाना झगड़े और गाली-गलौज हो रही है। महिलाएं और बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अगर जल्द ठेका नहीं हटाया, तो हम आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सोसाइटी प्रधान बलविंदर धीमन के अलावा अमन, समिति अरोड़ा, ममता शर्मा, विक्रम, मेनका, मंजीत और विनोद शर्मा सहित कई अन्य स्थानीय निवासी मौजूद रहे।



