मोहाली में गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद, मामूली कहासुनी में फायरिंग
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
पंजाब के मोहाली जिले की ज़ीरकपुर पुलिस ने 28-29 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि को ज़ीरकपुर बस स्टैंड के बाहर हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी विजय उर्फ भरत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल और 8 एमएम के पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी की निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह घटना बस स्टैंड के बाहर चाय की रेहड़ी चलाने वाले दीपक कुमार के पास एक मामूली कहासुनी के बाद हुई थी। आरोप है कि ज़ीरकपुर, पंचकूला और जगतपुरा के कुछ युवकों ने तलवारों, गंडासियों और देसी पिस्तौल से गुरविंदर सिंह और उसके साथियों पर हमला कर दिया था। इस हमले में गुरविंदर सिंह के सिर में गोली लगी थी, जो अभी भी उनके सिर में फंसी हुई है। दीपक के बयान पर बीएनएस की धारा 109, 115(2), 118(1), 190 और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। एएसपी आईपीएस ज़ीरकपुर गज़लप्रीत कौर के निर्देश पर आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों - उत्तर प्रदेश निवासी मुकेश कुमार, बिहार निवासी शौकत अली उर्फ प्रिंस और उत्तर प्रदेश निवासी शिवम दूबे को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को मुख्य आरोपी विजय उर्फ भरत (पुत्र राम बाबू, निवासी पकरा, थाना डली, जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश, वर्तमान किरायेदार कुंडी सेक्टर-20, पंचकूला) को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर उसके साथी दीपक (26) (निवासी सूबाखेड़ा, जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश, वर्तमान निवासी झुग्गियां सेक्टर-8बी, इंडस्ट्रियल एरिया, मोहाली) को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस उनकी रिमांड मांगेगी, जिससे फरार अन्य साथियों की गिरफ्तारी में मदद मिलने की उम्मीद है।



