मोहाली में हथियार-हेरोइन सप्लाई करने आया शातिर काबू:विदेशी हैंडलर के संपर्क में था, थाइलैंड में आरोपियों के टच में आया था

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने एक युवक को हथियार और नशे की डिलीवरी करने जाते समय गिरफ्तार किया है। आरोपी से 107 ग्राम हेरोइन, विदेशी पिस्तौल व पांच कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें आरोपी मोहाली में किसी को सप्लाई करने वाला था। आरोपी की पहचान चिराग के रूप में हुई है, जो मोगा का रहने वाला है। वह अपने विदेशी हैंडलर के संपर्क में था। थाइलैंड में आरोपियों के टच में आया शुरुआती जांच में आरोपी ने खुलासा किया कि वर्ष 2023 में वह थाईलैंड (पटाया) में रहता था। इस दौरान उसकी मुलाकात कुछ पंजाबी व्यक्तियों से हुई थी, जो बाद में यूरोपीय देशों में बस गए। भारत लौटने के बाद (मई 2024 में) वह उनके निर्देशों पर काम करने लगा और फाजिल्का तथा आसपास के क्षेत्रों में हेरोइन की तस्करी में शामिल हो गया। उसने बताया कि वह मोहाली में बरामद हेरोइन की डिलीवरी देने आया था और उसके पास मिला अवैध हथियार भी विदेशी हैंडलरों के कहने पर अज्ञात साथियों को सौंपना था। मोगा में भी एफआईआर, जेल में भी रहा आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी एक NDPS एक्ट का केस (200 ग्राम हेरोइन) सितंबर 2024 में मोगा पुलिस द्वारा दर्ज किया जा चुका है। वह पहले फरीदकोट जेल में भी रह चुका है। जेल से आते ही वह दोबारा इस कारोबार में जुट गया था। पुलिस अब उसके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस को अंदेशा है कि यह गिरोह बड़ा है। वहीं, पुलिस उसके नेटवर्क तलाशने में जुटी है।