पंजाब के तीनों शहरों को होली सिटी का दर्जा:सीएम लाइव होकर बोले - सरकार करेगी ट्रांसपोर्ट का इंतजाम, विकास की नहीं रहेगी कमी
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
पंजाब के तीन शहरों को पवित्र शहर का दर्जा देने का नोटिफिकेशन जारी करके ऐतिहासिक फैसला लागू कर दिया गया है। यह बात पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज 21 दिसंबर को सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव होकर कहीं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके श्री आनंदपुर साहिब में इस संबंधी ऐलान किया गया था। मैं परमात्मा का शुक्रगुजार हूं, जिसने यह फैसला लेने का बल बख्शा है। सिख धर्म से संबंधित पांच तख्तों में से तीन तख्त पंजाब में मौजूद हैं, जिनमें श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर , दमदमा साहिब तलवंडी साबो और तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब में मौजूद है।अब ये तीनों शहर आधिकारिक तौर पर आस्था के केंद्र व पवित्र शहर का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं। तीनों शहरों चलेंगी शटल बसें सीएम ने कहा कि इन शहरों में श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा, मिनी बसें, शटल बसें और अन्य आवाजाही के सार्वजनिक इंतजाम सरकार की तरफ से किए जाएंगे, ताकि वहां पर आने वाली संगत को कोई परेशानी न आए।इन शहरों में मीट, शराब, तंबाकू और नशीली चीजों के बिकने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी। शहरों के विकास में नहीं छोडे़ंगे कमी मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इन शहरों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ये तीनों शहर हमारे सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि सभ्याचारिक विरसे के भी बहुत बड़े केंद्र हैं। मैं सारी सिख संगत को बधाई देता हूं। यह पवित्र शहरों वाला फैसला बहुत पहले लागू हो जाना चाहिए था।



