पंजाब अपडेट्स:रिटायर्ड IG अमर सिंह चहल साइबर ठगी केस, पुलिस ने 25 अकाउंट सील किए, महाराष्ट्र से ऑपरेट कर रहे थे

रिटायर्ड इंस्पेक्टर जनरल (IG) अमर सिंह चहल से जुड़े 8.10 करोड़ रुपए की साइबर ठगी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस जांच में ठगी नेटवर्क के तार महाराष्ट्र से जुड़े पाए गए हैं और तीन मुख्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने 25 बैंक खाते फ्रीज कर करीब 3 करोड़ रुपए के लेनदेन को रोक दिया है। पुलिस के अनुसार इस ठगी में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है। आरोपी फर्जी पहचान और अलग-अलग बैंक खातों के जरिए ठगी कर रहे थे। ठगों ने खुद को बैंक CEO बताकर निवेश कराया। जांच में यह भी सामने आया है कि 22 दिसंबर को ठगी का एहसास होने के बाद अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मार ली थी। हालांकि, वह इस घटना में बच गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चहल ने यह कदम उठाने से पहले पुलिस में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी।