जीरकपुर में होटलों में देह व्यापार का भंडाफोड़:कमरों में रुकी 11 युवतियों को कराया मुक्त, पुलिस ने सील किए होटल- स्पा सेंटर

मोहाली जिले की जीरकपुर पुलिस ने मंगलवार रात बलटाना इलाके में देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एएसपी गजलप्रीत कौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो होटलों और एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान 11 युवतियों को मुक्त कराया गया और होटल संचालक व मैनेजर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई इम्मोरल ट्रैफिकिंग (प्रिवेंशन) एक्ट के तहत की गई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया, जिनकी उपस्थिति में होटल संगम, होटल गिन्नी और ए-वन स्पा सेंटर को सील कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, इन प्रतिष्ठानों में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। एएसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि यह रेड बलटाना क्षेत्र में सूचना के आधार पर की गई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से 11 युवतियों को मुक्त कराया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। होटल और स्पा सेंटरों में नहीं होगा गैरकानूनी काम : एसएसपी एएसपी ने स्पष्ट किया कि देह व्यापार के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने होटल और स्पा सेंटर संचालकों को चेतावनी दी कि वे किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एएसपी गजलप्रीत कौर ने कहा कि लोग पुलिस पर भरोसा कर ऐसी सूचनाएं देते हैं, और पुलिस इस भरोसे को टूटने नहीं देगी। उन्होंने दोहराया कि भविष्य में भी ऐसे अवैध धंधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।