सड़क पर गड्ढे आने से ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ी बाइक:बरनाला निवासी तीन युवकों की मौत, लुधियाना-बठिंडा हाईवे पर हुआ हादसा
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
लुधियाना में सड़क पर गड्ढा आने से एक बड़ा हादसा हो गया। गड्ढे के कारण अनियंत्रित बाइक और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा लुधियाना-बठिंडा मुख्य राजमार्ग पर गांव बुढ़ेल के पास हुआ है। मरने वाले तीनों युवक बरनाला ज़िले के ऐतिहासिक गाँव गहल के निवासी थे। मृतकों की पहचान आकाशदीप सिंह (26 वर्ष) पुत्र बलजिंदर सिंह, परविंदर सिंह (19 वर्ष) पुत्र सरबी सिंह और अमृतपाल सिंह (23 वर्ष) पुत्र बग्गा सिंह के रूप में हुई है। शादी समारोह से वापस जा रहे थे युवक जानकारी के अनुसार, तीनों युवक शनिवार को परविंदर सिंह के रिश्तेदारों के यहाँ मुल्लांपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह से लौटते समय बोपाराए वाली सड़क पर उनके मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के फोटो दो की अस्पताल में मौत गंभीर रूप से घायल हुए अन्य दो युवकों को राहगीरों ने तुरंत डीएमसी अस्पताल लुधियाना पहुँचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। इस घटना की खबर गहल गांव पहुंचते ही पूरे गांव में शोक छा गया। मृतक परविंदर सिंह अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था, जबकि आकाशदीप सिंह भी अपनी एक बहन का इकलौता भाई था।



