लुधियाना के मुल्लापुर दाखा में चाइना डोर का कहर:स्कूटर सवार युवक की कटी गर्दन ,गले में 12 और अंगूठे पर 2 टांके आए

लुधियाना के मुल्लापुर दाखा में मंगलवार शाम एक बार फिर चाइना डोर ने अपना कहर दिखाया। रायकोट रोड स्थित पुल के पास स्कूटर से गुजर रहे युवक की गले में चाइना डोर उलझ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में भारी रोष है और लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। स्कूटर से सामान डिलीवर करने जा रहा था नौजवान घायल सलमान खान जी की मुल्लापुर का रहने वाला है अपनी दुकान का सामान डिलीवरी करने के लिए स्कूटर पर रायकोट रोड से गुजर रहा था। जैसे ही वह पुल के पास पहुंचा अचानक उड़ती हुई चाइना डोर उसकी गर्दन पर लिपट गई। तेज धार वाली डोर ने सलमान की गर्दन को गहरा चीरा दे दिया। बचाव में उसने डोर पकड़ने की कोशिश की तो उसका अंगूठा भी बुरी तरह कट गया। स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल 12 टांके आए हादसा इतना भयानक था की सलमान स्कूटर से गिरते-गिरते बचा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे संभाला और एक निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि सलमान के गले में 12 टांके और अंगूठे पर 2 टांके लगाने पड़े। डॉक्टरों के अनुसार अगर समय पर इलाज न मिलता तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। इलाके में गुस्सा परिवार ने कहा कितनी जानें जाएंगी तब कार्रवाई होगी हादसे के बाद सलमान के परिवार और स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला। लोगों का कहना है कि प्रशासन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद चाइना डोर की बिक्री पर सख्त बंदिश नहीं लगा पा रहा जिसके कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। परिवार का कहना है पहले भी कई लोग चाइना डोर की वजह से घायल हुए हैं कुछ की जान तक चली गई लेकिन फिर भी यह खतरनाक डोर खुलेआम बिक रही है। आखिर कब तक लोग अपनी जान जोखिम में डालते रहेंगे स्थानीय लोगों ने मांग की है कि केवल बिक्री ही नहीं बल्कि चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।