लुधियाना में कैंटर ने बाइक सवार को कुचला:मौके पर तोड़ा दम, भाई की ससुराल से लौट रहा था घर, तीन बच्चों का पिता

लुधियाना जिले के हलवारा एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य गेट के पास बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान मनदीप वर्मा के रूप में हुई है। मनदीप पाखोवाल का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब 9 बजे हुई। मनदीप बाइक पर सवार होकर मुल्लांपुर स्थित अपने भाई की ससुराल से हलवारा की ओर जा रहा था। एयरफोर्स गेट के सामने बने हंप पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेल टैंकर ने उसे कुचल दिया, जिससे मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक टैंकर चालक मौके से फरार हो चुका था। पेशे से सुनार था मृतक युवक मनदीप वर्मा पेशे से सुनार था और अपनी मेहनत तथा मिलनसार स्वभाव के लिए इलाके में जाना जाता था। मनदीप के करीबी अश्वनी कुमार निवासी हलवारा ने बताया कि हादसे से कुछ मिनट पहले ही मनदीप ने फोन पर 30-35 मिनट में घर पहुंचने की जानकारी दी थी। इस अचानक हुई घटना से परिवार और परिचित सदमे में हैं। मनदीप अपने पीछे पत्नी, दो बेटियों और एक छोटे बेटे को छोड़ गया है। एसएसएफ कर्मचारी आकाशदीप सिंह के अनुसार, पुलिस ने शव को सुधार अस्पताल में रखवा दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टैंकर चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।