मुल्लांपुर दाखा में सांझ केंद्र से 16 बैटरियां चोरी:कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो खुलासा हुआ, ताले टूटे मिले
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
मुल्लांपुर दाखा स्थित सांझ केंद्र से 16 बैटरियां और एक जनरेटर की बैटरी चोरी हो गई। घटना का पता सुबह कर्मचारियों के ड्यूटी पर पहुंचने पर चला, जब उन्होंने केंद्र का मुख्य ताला टूटा हुआ पाया। पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है। केंद्र के कर्मचारी लखबीर सिंह ने बताया कि वे रोजाना की तरह सुबह केंद्र पहुंचे। उन्हें मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जांच करने पर पता चला कि केंद्र से कुल 16 बैटरियां और जनरेटर में लगी एक बैटरी गायब थी। मामले की जांच कर रही पुलिस एक अन्य कर्मचारी रणजीत सिंह ने घटना की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद दाखा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय निवासियों ने इस चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात के समय गश्त बढ़ाने और चोरी के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।



