मुल्लांपुर दाखा नगर कौंसिल के खिलाफ प्रदर्शन:धरना देकर लगाया जाम, प्रदर्शनकारी बोले- सफाई व्यवस्था बेहाल, टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
मुल्लांपुर दाखा के मुख्य बाजार में अतिक्रमण और नियमित सफाई ना होने से नाराज क्षेत्र के लोगों ने नगर कौंसिल के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और धरना देकर जाम लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लंबे समय से शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल है और गली-मोहल्लों की सड़कें टूटी पड़ी हैं। बार-बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद नगर कौंसिल प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही, जिसके कारण उन्हें सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा। दुकानदारों ने बताया कि मुख्य बाजार में कई स्थानों पर अवैध कब्जे किए गए हैं। सड़क किनारे रेहड़ियां और फड़ियां लगने से रोजाना ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रशासन की अनदेखी के कारण वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है, जिससे उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। धरने पर बैठे लोगों ने यह भी शिकायत की कि शहर के कई स्थानों पर सीवरेज के मेनहोल बिना ढक्कन के पड़े हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। नगर कौंसिल को इस संबंध में कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें दी गईं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। खुलेआम शराब पीने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई प्रदर्शनकारियों ने फिश पॉइंट के बाहर खुलेआम शराब पीने की घटनाओं पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को कई बार इस बारे में सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे स्थानीय माहौल खराब हो रहा है और लोगों में असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नगर कौंसिल और पुलिस प्रशासन ने जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने, अवैध कब्जे हटाने, मेनहोल पर ढक्कन लगाने और ट्रैफिक जाम की स्थिति को नियंत्रित करने की मांग की। धरने पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।



