मुल्लांपुर दाखा में 3 दुकानों में चोरी:छत का शटर तोड़कर अंदर घुसे चोर, कैश उठाकर फरार

मुल्लांपुर दाखा में स्थानीय रायकोट रोड पर स्थित तीन दुकानों में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोर छत के शटर तोड़कर दुकानों में घुसे और नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना का पता सोमवार सुबह उस समय चला जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे। पंजाब हैंडलूम के मालिक शीतांशु ने बताया कि वे शनिवार रात अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। रविवार को महीने का आखिरी रविवार होने के कारण बाजार में छुट्टी थी और दुकानें बंद रहीं, जिससे चोरी की वारदात का तुरंत पता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो उन्होंने दुकानों की छत पर लगे शटर और गेट टूटे हुए पाए। दुकानों के भीतर सामान बिखरा पड़ा था और गल्लों में रखी नकदी गायब थी। दुकानदारों के अनुसार, चोरों ने बड़ी सफाई से छत के रास्ते दुकान में प्रवेश किया और गल्लों से सारी रकम लेकर भाग गए। दुकानदारों ने आशंका जताई कि यह वारदात किसी संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई है, क्योंकि ताले और शटर तोड़ने का तरीका पेशेवर लग रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में पहले भी चोरी के छोटे-मोटे प्रयास हुए हैं, लेकिन इस बार चोरों ने सीधे बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दुकानदारों ने जल्द ही थाना दाखा में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है, ताकि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई कर सके। घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात की गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरों की जांच करने और ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।