मुल्लांपुर दाखा में कार के चारों टायर चोरी:मरम्मत के लिए वर्कशॉप से बाहर खड़ी थी, CCTV फुटेज आया सामने

लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा में एक वर्कशॉप से कार के चारों टायर और एलॉय चोरी हो गए। यह घटना बीती रात लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर स्थित शैरी वर्कशॉप में हुई। चोर स्विफ्ट कार में सवार होकर आए और वारदात को अंजाम दिया। वर्कशॉप के मालिक निर्भय सिंह ने बताया कि एक कार उनके पास मरम्मत के लिए आई थी, जिसकी डिलीवरी आज दी जानी थी। देर रात करीब एक से दो बजे के बीच अज्ञात चोर वर्कशॉप के बाहर पहुंचे और मौके का फायदा उठाकर गाड़ी के चारों टायर और एलॉय खोलकर फरार हो गए। घटना सीसीटीसी कैमरे में कैद निर्भय सिंह के अनुसार, चोरी हुए टायर और एलॉय की कीमत लगभग एक लाख रुपए है। चोरी की यह पूरी वारदात वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चोरों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। वर्कशॉप मालिक ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। इस चोरी की वारदात को लेकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों में रोष है। उनका कहना है कि मुख्य सड़क पर स्थित होने के बावजूद ऐसी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।