मुल्लांपुर दाखा में युवक ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड:सतलुज एक्सप्रेस के आगे कूदा, मानसिक तनाव में था

लुधियाना जिले के मुल्लांपुर दाखा में सुआ रोड निवासी एक युवक ने मंगलवार सुबह ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शम्मी कुमार पुत्र सुखदेव सिंह के रूप में हुई है। यह घटना मुल्लांपुर रेलवे स्टेशन के पास उस समय सामने आई जब लुधियाना से फिरोजपुर जा रही सतलुज एक्सप्रेस वहां से गुजरी। ट्रेन के पायलट ने पटरी पर शव देखकर तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ जगराओं को मामले की जानकारी दी। इसके बाद आरपीएफ और जगराओं पुलिस के एएसआई घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लिया पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, सुबह रेलवे ट्रैक के आसपास लोगों की आवाजाही कम होने के कारण घटना की जानकारी तुरंत नहीं मिल सकी। मानसिक तनाव में था युवक पुलिस के अनुसार, मृतक के मानसिक तनाव में होने या घटना के पीछे अन्य परिस्थितियों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही हो पाएगी। एएसआई ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनसे भी पूछताछ की जाएगी ताकि घटना का वास्तविक कारण सामने आ सके। पुलिस ने इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।