लुधियाना में वोट खरीद-फरोख्त को लेकर भिड़े:आप उम्मीदवार के बेटे की शिकायत पर पूर्व सरपंच समेत 4 पर FIR, एक गिरफ्तार

पंजाब के लुधियाना में मुल्लांपुर दाखा स्थित गांव दाखा में मतदान से पूर्व की रात्रि में वोटों की खरीद-फरोख्त की बात सामने आई। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का बेटा जब मौके पर गया तो वहां उपस्थित लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने वोटों की कथित खरीद-फरोख्त को लेकर हुई मारपीट के मामले में चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है। वरिंदर सिंह का आरोप, जतिंदर ने अपने साथी बुलाकर किया हमला वरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी माता कुलजीत कौर आम आदमी पार्टी की ओर से ब्लॉक समिति का चुनाव लड़ रही हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि पूर्व सरपंच जतिंदर सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर वोटों की खरीद फरोख्त कर रहा है। जब वे इस संबंध में जानकारी लेने के लिए माता रानी चौक के पास पहुंचे, तो वहां जतिंदर सिंह खड़ा मिला। वरिंदर ने उससे हाथ मिलाने की कोशिश की, तभी जतिंदर सिंह ने अपने साथी जसकरन सिंह, अर्श और भवन को बुला लिया। आरोप है कि इसके बाद इन चारों ने मिलकर वरिंदर सिंह पर तेजधार हथियार से हमला किया और उसकी पिटाई की। एक आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी मामले की जांच कर रहे एएसआई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गांव दाखा निवासी वरिंदर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। जबकि एक आरोपी जसकरन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है।